scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमविदेशओबामा ने अच्छा काम नहीं किया था , इसलिए मैं राष्ट्रपति बना : डोनाल्ड ट्रम्प

ओबामा ने अच्छा काम नहीं किया था , इसलिए मैं राष्ट्रपति बना : डोनाल्ड ट्रम्प

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, राष्ट्रपति ओबामा ने अच्छा काम नहीं किया. मैं यहां राष्ट्रपति ओबामा और जो बाइडेन की वजह से ही हूं, क्योंकि अगर उन्होंने अच्छा काम किया होता तो मैं यहां नहीं होता.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह इस लिए राजनीति में आए और राष्ट्रपति चुने गए क्योंकि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अच्छा काम नहीं किया था.

ट्रम्प ने बुधवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, ‘ मुझे मेरी पुरानी जिंदगी काफी पसंद थी. लेकिन उन्होंने (ओबामा और बाइडेन) काफी खराब काम किए और इसलिए मैं आज आपके सामने राष्ट्रपति के तौर पर खड़ा हूं.’


य़ह भी पढ़ें: अमेरिका में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव का फोकस हिंदू मतदाता, रिझाने में जुटे हैं बाइडेन और ट्रंप


उन्होंने कहा, ‘ राष्ट्रपति ओबामा ने अच्छा काम नहीं किया. मैं यहां राष्ट्रपति ओबामा और जो बाइडेन की वजह से ही हूं, क्योंकि अगर उन्होंने अच्छा काम किया होता तो मैं यहां नहीं होता. अगर उन्होंने अच्छा काम किया होता तो शायद मैं चुनाव भी नहीं लड़ता.’

गौरतलब है कि ओबामा प्रशासन में जो बाइडेन उप राष्ट्रपति थे, जो इस साल नवम्बर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट की ओर से ट्रम्प को चुनौती दे रहे हैं.

share & View comments