scorecardresearch
Monday, 20 May, 2024
होमविदेशचीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 490 हुई, जापान में 10 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि

चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 490 हुई, जापान में 10 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि

चीन ने वायरस का प्रसार रोकने के प्रयासों के तहत सोमवार को 1000 बिस्तरों वाला एक अस्थायी अस्पताल वुहान में खोला. इस अस्पताल को रिकार्ड नौ दिन में तैयार कर लिया गया, वुहान में ही सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.

Text Size:

बीजिंग : चीन में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 490 हो गई और इसके 24,324 मामलों की पुष्टि हुई है.

चीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि मंगलवार को इससे 65 लोगों की जान गई और ये सभी हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान से थे.

आयोग ने बताया कि मंगलवार को 3,887 नए मामलों की भी पुष्टि हुई है. 431 मरीज गंभीर रूप से बीमार हैं. वहीं 262 को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

आयोग ने बताया कि 3,219 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और 23,260 लोगों के वायरस से संक्रमित होने की आशंका है.

उसने बताया कि कुल 892 लोगों को अभी तक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. मंगलवार तक हांगकांग में इसके 18 मामलों की पुष्टि हो चुकी थी और एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

कोरोना वायरस विषाणुओं का एक बड़ा समूह है, लेकिन इनमें से केवल छह विषाणु ही लोगों को संक्रमित करते हैं. इसके सामान्य प्रभावों के चलते सर्दी-जुकाम होता है लेकिन ‘सिवीयर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम’ (सार्स) ऐसा कोरोनावायरस है जिसके प्रकोप से 2002-03 में चीन और हांगकांग में करीब 650 लोगों की मौत हो गई थी.

चीन ने वायरस का प्रसार रोकने के प्रयासों के तहत सोमवार को 1000 बिस्तरों वाला एक अस्थायी अस्पताल वुहान में खोला. इस अस्पताल को रिकार्ड नौ दिन में तैयार कर लिया गया, वुहान में ही सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.

वहीं बुधवार को 1300 बिस्तरों वाला एक और अस्पताल तैयार हो जाएगा. इन दोनों अस्पताल को सेना के सैकड़ों चिकित्सा कर्मी चलाएंगे.

जापान के क्रूज में 10 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि

जापान ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिस क्रूज़ के यात्रियों को अलग रखा था, उनमें से कम से कम 10 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं.

सरकारी प्रसारक ‘एनएचके’ और जापानी मीडिया ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से अपनी खबरों में यह जानकारी दी.

जापान ने योकाहामा बे पर सोमवार को पहुंचे इस क्रूज में सवार 3,711 यात्रियों को अलग रखने का प्रबंध किया था.

वुहान में फंसे अपने नागरिकों को निकालेगा ब्राजील

चीन में कोरोना वायरस से पीड़ित वुहान शहर में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए ब्राजील दो विमान भेजेगा. ब्राजील ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने गत सप्ताह कहा था कि ‘कूटनीतिक, बजट संबंधी और कानूनी अड़चनों’ के चलते चीनी शहर में फंसे करीब 40 ब्राजीलियाई नागरिकों को बाहर निकालने में मुश्किल आ रही है.

अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, जापान और अन्य देशों ने अपने नागरिकों को चीन से निकाल लिया है लेकिन घोर दक्षिणपंथी नेता बोलसोनारो ने जोर दिया कि ब्राजील को पहले स्वास्थ्य आपात स्थिति के कारण लोगों को निकालने के लिए एक कानून पारित करना होगा.

कोरोना वायरस के चीन से बाहर फैलने के मद्देनजर ह्यूंदई ने कोरिया में अपना प्रोडक्शन रोका

कोरोना वायरस के चीन से बाहर फैलने के मद्देनजर ह्यूंदई मोटर्स ने दक्षिण कोरिया में अपना प्रोडक्शन फिलहाल रोक दिया है.

हालांकि, कंपनियों को अभी वायरस फैलने के कारण बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हो रहा है क्योंकि इस दौरान सभी फैक्टरियां ‘चीनी नववर्ष’ के उपलक्ष्य में सामान्य रूप से एक सप्ताह के लिए बंद होती हैं ताकि सभी चीनी कर्मचारी छुट्टियों में अपने घर जा सकें. लेकिन छुट्टियां खत्म होने के बाद कोरोना वायरस फैलने से होने वाला आर्थिक नुकसान भी बढ़ेगा.

स्थिति यह है कि अगर चीन में प्रोडक्शन का काम अगले कुछ सप्ताह तक और बंद रहा तो पश्चिमी देशों की ऑटो कंपनियों, व्यापारियों और उन सभी फर्मों को जो अपने सामान के विनिर्माण के लिए चीन पर निर्भर हैं खासी दिक्कत आने वाली है.

उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि गर्मियों में जिन सामानों की जरुरत होती है, उनकी पूर्ति करने के लिए चीन को किसी भी सूरत में 15 मार्च से उत्पादन शुरू करना होगा. लेकिन, अगर चीनी कंपनियों में उत्पादन एक मई तक शुरू नहीं हुआ तो दिक्कतें बहुत बढ़ जाएंगी.

share & View comments