scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमविदेशभारतीय वैज्ञानिक डॉ. स्वाति नायक को नॉर्मन ई. बोरलॉग पुरस्कार

भारतीय वैज्ञानिक डॉ. स्वाति नायक को नॉर्मन ई. बोरलॉग पुरस्कार

Text Size:

वाशिंगटन, 21 सितंबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (आईआरआरआई) की शीर्ष वैज्ञानिक डॉ. स्वाति नायक को ‘फील्ड रिसर्च एंड एप्लीकेशन’ के लिए प्रतिष्ठित नॉर्मन ई. बोरलॉग अवॉर्ड 2023 के वास्ते नामित किया गया है।

नायक, नयी दिल्ली स्थित आईआरआरआईमें ‘सीड सिस्टम एंड प्रोडक्ट मैनेजमेंट’ के लिए दक्षिण एशिया प्रमुख हैं।

यह पुरस्कार नोबल पुरस्कार विजेता ए‍वं हरित क्रांति के प्रमुख डॉ. नॉर्मन बोरलॉग की याद में 40 से कम उम्र के उन असाधारण वैज्ञानिकों को दिया जाता है, जो खाद्य एवं पोषण सुरक्षा, भूख उन्मूलन के क्षेत्र में काम करते हैं।

दिल्ली में रहने वाली ओडिशा की वैज्ञानिक नायक को अगले महीने आयोवा में इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

भाषा जितेंद्र सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments