scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमविदेशबांग्लादेश से गैर-जरूरी स्टाफ लौटे भारत; राजनयिक वहीं रहेंगे, उच्चायोग काम करता रहेगा

बांग्लादेश से गैर-जरूरी स्टाफ लौटे भारत; राजनयिक वहीं रहेंगे, उच्चायोग काम करता रहेगा

लोगों को एयर इंडिया के विशेष विमान से वापस लाया गया. उच्चायुक्त, राजनयिक ढाका में ही रुके हुए हैं और वहां के अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: दिप्रिंट को मिली जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश में बिगड़ती सुरक्षा के बीच करीब 170 गै़र-ज़रूरी स्टाफ और उनके परिवार, साथ ही कुछ गंभीर रूप से बीमार भारतीय नागरिक भी “स्वेच्छा से” देश वापस लौट आए हैं.

हालांकि, सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने बताया कि भारतीय उच्चायोग के वरिष्ठ राजनयिक और आवश्यक स्टाफ अभी भी बांग्लादेश में ही हैं. उन्होंने कहा कि उच्चायोग पूरी तरह से काम कर रहा है.

सूत्रों ने बताया कि गै़र-ज़रूरी कर्मचारियों में से जो भी वापस लौटना चाहते थे, उन्हें एयर इंडिया के विशेष विमान से परिवारों के साथ वापस लाया गया है.

उन्होंने कहा कि उच्चायुक्त, वरिष्ठ राजनयिक और आवश्यक कर्मचारी अभी भी ढाका में ही रुके हुए हैं और वहां के अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं.

संयोग से, सेना ने ढाका में राजनयिक क्षेत्र की सुरक्षा का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है, जहां पहले पुलिस तैनात थी.

भारतीय अधिकारियों की वापसी के बारे में बात करते हुए सूत्रों ने बताया कि स्थिति बिगड़ने के कारण गै़र-ज़रूरी कर्मचारियों को वापस लौटने का विकल्प दिया गया था.

उन्होंने बताया कि यह हसीना सरकार के पतन से पहले की बात है.

share & View comments