scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमविदेशक्वाड के सकारात्मक योगदान पर किसी को संदेह नहीं करना चाहिए : जयशंकर

क्वाड के सकारात्मक योगदान पर किसी को संदेह नहीं करना चाहिए : जयशंकर

Text Size:

मेलबर्न (आस्ट्रेलिया), 12 फरवरी (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि क्वाड के सकारात्मक योगदान पर किसी को संदेह नहीं करना चाहिए। जयशंकर ने कहा कि जब उन्होंने और चार देशों के समूह के उनके समकक्षों ने प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) का दौरा किया तो ‘‘बड़ी प्रगति’’ हुई।

जयशंकर ने शुक्रवार को यहां प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के दौरे के दौरान अपनी ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष मारिस पायने को भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली द्वारा हस्ताक्षरित एक क्रिकेट बैट भेंट किया। क्वाड विदेश मंत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने वाले जयशंकर ने पायने, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और जापानी विदेश मंत्री हयाशी योशिमासा के साथ ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े और सबसे प्रतिष्ठित खेल स्टेडियम का दौरा किया।

जयशंकर ने कहा, ‘‘जिन्हें भी संदेह है, उन्हें कल एमसीजी में क्वाड के सकारात्मक संदेश और सकारात्मक दृष्टिकोण को देखना चाहिए। मुझे लगता है कि बड़ी प्रगति हुई, जब हमने मंत्रियों, हयाशी और ब्लिंकन से गेंदबाजी सहित क्रिकेट की पेचीदगियों के बारे में बात की।’’

जयशंकर ने शुक्रवार को यहां क्वाड विदेश मंत्रियों की एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने और द्विपक्षीय बैठक के बाद पायने के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘इसलिए, किसी को भी क्वाड के सकारात्मक योगदान पर संदेह नहीं करना चाहिए।’’ एमसीजी में 1,00,000 लोगों के बैठने की क्षमता है और यह ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा खेल का मैदान है।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments