scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमविदेशखराब मौसम के चलते मोड़ी गई कोई भी उड़ान भारत से नहीं: सिंगापुर का चांगी हवाई अड्डा

खराब मौसम के चलते मोड़ी गई कोई भी उड़ान भारत से नहीं: सिंगापुर का चांगी हवाई अड्डा

Text Size:

सिंगापुर, 14 जनवरी (भाषा) सिंगापुर में खराब मौसम के कारण क्षेत्रीय हवाई अड्डों की ओर मोड़ी गईं उड़ानों में से कोई भी उड़ान भारत से नहीं थी। यह जानकारी मंगलवार को हवाई अड्डा संचालक ने दी।

देश में शुक्रवार से मानसून की मूसलाधार बारिश के कारण 12 उड़ानों को क्षेत्रीय हवाई अड्डों की ओर मोड़ दिया गया।

चांगी हवाई अड्डा समूह ने पीटीआई को बताया कि विभिन्न एयरलाइन द्वारा संचालित उड़ानें बैंकॉक, जकार्ता, फुकेत और शंघाई जैसे गंतव्यों से थीं।

समूह ने कहा, ‘‘मोड़ी गईं सभी उड़ानें कल दोपहर तक चांगी हवाई अड्डे पर वापस आ गईं।’’

समूह ने पीटीआई द्वारा ईमेल पर भेजे गए सवाल के जवाब में कहा कि शुक्रवार शाम से चांगी हवाई अड्डे के लिए जाने वाली 12 उड़ानों को जोहोर बाहरू, कुआलालंपुर और बाटम जैसे क्षेत्रीय हवाई अड्डों की ओर मोड़ दिया गया।

मौसम विज्ञान सेवा सिंगापुर (एमएसएस) ने कहा कि सिंगापुर में मानसून में वृद्धि देखी जा रही है जो हाल के वर्षों में अधिक तीव्र मौसमी घटनाओं में से एक है।

खराब मौसम के कारण दुनिया के सबसे व्यस्त नागरिक उड्डयन-विमान-प्रबंधन केंद्रों में से एक चांगी हवाई अड्डे पर हवाई यातायात प्रभावित हुआ।

‘एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल वर्ल्ड’ द्वारा 2023 में जारी की गई रैंकिंग में दुनिया के शीर्ष पांच सर्वाधिक व्यस्त हवाई अड्डों में शामिल चांगी हवाई अड्डा सिंगापुर को वैश्विक स्तर पर लगभग 160 शहरों से जोड़ता है, जिसमें लगभग 100 एयरलाइन साप्ताहिक रूप से 6,900 से अधिक उड़ानों का संचालन करती हैं।

सिंगापुर एयरलाइन (एसआईए) ने रविवार को कहा था कि सिंगापुर और क्षेत्र में जारी खराब मौसम के कारण इसकी कई उड़ानें लगातार विलंबित या पुनर्निर्धारित हो रही हैं।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments