scorecardresearch
बुधवार, 16 अप्रैल, 2025
होमविदेशनेपाल में अवैध सोना रखने के आरोप में नौ भारतीय गिरफ्तार

नेपाल में अवैध सोना रखने के आरोप में नौ भारतीय गिरफ्तार

Text Size:

काठमांडू, 16 अप्रैल (भाषा) नेपाल पुलिस ने बुधवार को काठमांडू महानगर के विभिन्न हिस्सों से अवैध सोने और चांदी के व्यापार में संलिप्त नौ भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया।

नेपाल पुलिस के एक बुलेटिन के अनुसार, पुलिस ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर काठमांडू में विभिन्न स्वर्ण शोधन केंद्रों पर छापेमारी की और आरोपियों के पास से 1.76 किलोग्राम सोना और 18.45 किलोग्राम चांदी बरामद की।

पुलिस ने उनके पास से 1.7 करोड़ नेपाली रुपये और 11,700 भारतीय रुपये भी बरामद किए।

काठमांडू जिला पुलिस सर्किल की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया क्योंकि उनके पास कीमती सामान के बिल या कोई अन्य सहायक दस्तावेज नहीं थे।

इसके अनुसार गिरफ्तार लोगों में 30 वर्षीय नवनाथ बाकू कासी भी शामिल हैं। ये सभी मुंबई, महाराष्ट्र के निवासी हैं और वर्तमान में काठमांडू में रह रहे हैं।

बुलेटिन के अनुसार सभी आरोपियों की उम्र 18 से 38 साल के बीच है। गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस ने उन्हें जांच के लिए ललितपुर जिले के आंतरिक राजस्व विभाग कार्यालय को सौंप दिया।

भाषा

देवेंद्र वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments