scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमविदेशउत्तरी चीन में अचानक आई बाढ़ के कारण नौ लोगों की मौत, तीन अन्य लापता

उत्तरी चीन में अचानक आई बाढ़ के कारण नौ लोगों की मौत, तीन अन्य लापता

Text Size:

बीजिंग, 17 अगस्त (भाषा) उत्तरी चीन के आंतरिक मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में एक शिविर स्थल अचानक आई बाढ़ की चपेट आ गया, जिसके कारण नौ लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लापता हो गए। सरकारी मीडिया की खबर में रविवार को यह जानकारी दी गई।

बाढ़ शनिवार सुबह बयन्नूर शहर के उडद रियर बैनर में नदी के ऊपरी क्षेत्र में आई। इस दौरान शिविर में ठहरे 13 लोग लापता हो गए।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, रविवार शाम तक एक व्यक्ति को बचा लिया गया, जबकि नौ अन्य की मौत की पुष्टि हुई। खबर में कहा गया कि शहर के आपातकालीन प्रबंधन ब्यूरो के अनुसार तीन लोग अब भी लापता हैं।

खबर में कहा गया कि लापता लोगों की तलाश के लिए 700 से अधिक बचावकर्मियों को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया है।

आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने लापता लोगों का पता लगाने के लिए अभियान तेज कर दिया है और अभियान का मार्गदर्शन करने के लिए एक कार्य दल भेजा है।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments