scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमविदेशन्यूजीलैंड में कोविड-19 का एक मामला सामने आने के बाद लॉकडाउन की घोषणा

न्यूजीलैंड में कोविड-19 का एक मामला सामने आने के बाद लॉकडाउन की घोषणा

दुनिया में महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक न्यूजीलैंड में इससे केवल 26 लोगों की मौत हुई है.

Text Size:

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड में कोरोनावायरस संक्रमण का एक मामला पाए जाने के बाद कम से कम तीन दिन के लिए पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है.

संक्रमित व्यक्ति ऑकलैंड का निवासी है और उसने कोरोमंडेल की यात्रा की थी.

देश की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने कहा कि ऑकलैंड और कोरोमंडेल में सात दिन तक लॉकडाउन रहेगा और शेष देश में तीन दिन तक लॉकडाउन रहेगा.

उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड कोरोनावायरस के प्रसार पर पूरी तरह रोक लगाने में सफल रहा था और देश में महामारी का अंतिम मामला फरवरी में सामने आया था.

देश में अब एक नया मामला सामने आने के बाद लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही न्यूजीलैंड के डॉलर का मूल्य काफी गिर गया है.

दुनिया में महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक न्यूजीलैंड में इससे केवल 26 लोगों की मौत हुई है.


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में महाराजा रंजीत सिंह की मूर्ति तोड़ने पर भारत ने जताई चिंता, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग


 

share & View comments