scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशनए साल के जश्न पर अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया में गोलीबारी में सात लोग घायल

नए साल के जश्न पर अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया में गोलीबारी में सात लोग घायल

हंटिगटन पुलिस विभाग के अंतरिम पुलिस प्रमुख रे कोर्नवेल ने बुधवार को कहा कि गोलीबारी की घटना यहां स्थित कुल्टुरे हुक्का बार में हुई.

Text Size:

हंटिंगटन : अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया में नए साल के दिन एक हुक्का बार में हुई गोलीबारी में कम से कम सात लोग घायल हो गए.

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और उनकी स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है. हंटिगटन पुलिस विभाग के अंतरिम पुलिस प्रमुख रे कोर्नवेल ने बुधवार को कहा कि गोलीबारी की घटना यहां स्थित कुल्टुरे हुक्का बार में हुई.

डब्ल्यूओडब्ल्यूके टीवी के अनुसार बार के बाहर और एक पार्किंग में एक दर्जन से अधिक कारतूसों के खोल मिले. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो उस समय बार के भीतर लगभग 50 लोग थे.

कोर्नवेल ने बताया कि घायल हुए सभी लोग बार के भीतर थे, लेकिन तत्काल यह स्पष्ट नहीं हुआ कि गोलियां बार के भीतर से चलीं या बाहर से. पुलिस के अनुसार जांच जारी है.

share & View comments