scorecardresearch
Saturday, 27 April, 2024
होमविदेशनेटफ्लिक्स ने सीरीज ‘द डिप्लोमेट’ की घोषणा की

नेटफ्लिक्स ने सीरीज ‘द डिप्लोमेट’ की घोषणा की

Text Size:

लॉस एंजिलिस (अमेरिका), 27 जनवरी (भाषा) ओवर द टॉप (ओटीटी) मंच नेटफ्लिक्स ने अपनी राजनीतिक कहानियों पर आधारित सीरीज ‘द डिप्लोमेट’ की घोषणा की।

इस सीरीज में आठ एपिसोड होंगे। इसकी कहानी देबोरा काह्न ने लिखी है और वही इसकी निर्माता हैं।

पत्रिका ‘वैरायटी’ की खबर के अनुसार, ‘द डिप्लोमेट’ नेटफ्लिक्स के साथ काह्न के नए समझौते के तहत बनाई जा रही पहली सीरीज है। यह एक राजनयिक के करियर पर केन्द्रित है।

नेटफ्लिक्स की ड्रामा डेवलपमेंट की उपाध्यक्ष जिनी होवे ने कहा, ‘‘मैंने ‘द वेस्ट विंग’ सीरीज सहित काह्न के कई शानदार काम देखे हैं। उन्हें पता है कि कहानी को शानदार तरीके से कैसे बयां करना है…‘द डिप्लोमेट’ में भी उनका वही काम नजर आएगा। हम नेटफ्लिक्स पर उनका स्वागत करने को उत्साहित हैं।’’

भाषा निहारिका वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments