scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमविदेशनेतन्याहू ने ईरान के ‘प्रॉक्सी’ हिजबुल्लाह को ‘हत्या’ की कोशिश के लिए दी चेतावनी, बोले- ‘बहुत बड़ी गलती की’

नेतन्याहू ने ईरान के ‘प्रॉक्सी’ हिजबुल्लाह को ‘हत्या’ की कोशिश के लिए दी चेतावनी, बोले- ‘बहुत बड़ी गलती की’

इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की प्रतिक्रिया सीजेरिया में उनके आवास की ओर ड्रोन लॉन्च किए जाने के बाद आई. हमले के समय वे और उनकी पत्नी सारा घर पर नहीं थे.

Text Size:

तेल अवीव: लेबनान की तरफ से आए ड्रोन द्वारा उनके निजी आवास को निशाना बनाए जाने के बाद ईरान के “प्रॉक्सी” हिज़्बुल्लाह को “गंभीर गलती” के लिए चेतावनी देते हुए, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि “हत्या” का प्रयास उन्हें या इज़रायल को आतंकवादियों और “उन्हें भेजने वालों” को “खत्म” करने से नहीं रोक पाएगा.

नेतन्याहू की यह प्रतिक्रिया इज़राइली शहर सीजेरिया में उनके आवास की ओर एक ड्रोन लॉन्च किए जाने के बाद आई. हमले के समय वह और उनकी पत्नी सारा घर पर नहीं थे.

टाइम्स ऑफ इज़रायल की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार की सुबह लेबनान से दागे गए दो अन्य ड्रोन को इज़रायल की वायु रक्षा द्वारा गिरा दिया गया, जिससे तेल अवीव में सायरन बजने लगे.

एक्स पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में, नेतन्याहू ने लिखा, “ईरान के प्रॉक्सी हिज़्बुल्लाह द्वारा आज मेरी और मेरी पत्नी की हत्या करने का प्रयास एक गंभीर गलती थी. यह मुझे या इज़राइल राज्य को हमारे दुश्मनों के खिलाफ हमारे भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हमारे न्यायपूर्ण युद्ध को जारी रखने से नहीं रोकेगा.”

नेतन्याहू ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा, “जो कोई भी इजरायल के नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.”

उन्होंने जोर देकर कहा कि इजरायल आतंकवादियों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखेगा और गाजा से बंधकों को वापस लाने का आश्वासन दिया.

नेतन्याहू ने एक्स पर लिखा, “हम आतंकवादियों और उन्हें भेजने वालों का सफाया करना जारी रखेंगे. हम गाजा से अपने बंधकों को वापस लाएंगे. और हम अपने नागरिकों को सुरक्षित रूप से उनके घरों तक वापस लाएंगे जो हमारी उत्तरी सीमा पर रहते हैं.”

उन्होंने कहा, “इज़राइल अपने सभी युद्ध उद्देश्यों को प्राप्त करने और आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारे क्षेत्र में सुरक्षा वास्तविकता को बदलने के लिए दृढ़ संकल्प है.”

शुक्रवार को नेतन्याहू ने गाजा के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हमास अपने हथियार डालने और बंधकों को वापस करने के लिए सहमत हो जाए तो युद्ध कल ही समाप्त हो सकता है.

X पर एक वीडियो साझा करते हुए नेतन्याहू ने कहा, “याह्या सिनवार मर चुका है. उसे राफा में इजरायली रक्षा बलों के बहादुर सैनिकों ने मार गिराया. हालांकि यह गाजा में युद्ध का अंत नहीं है, लेकिन यह अंत की शुरुआत है. गाजा के लोगों के लिए, मेरा एक सरल संदेश है – यह युद्ध कल ही समाप्त हो सकता है. यह तभी समाप्त हो सकता है जब हमास अपने हथियार डाल दे और हमारे बंधकों को वापस कर दे.”


यह भी पढ़ेंः हमास नेता याह्या सिनवार की मौत निर्णायक क्षण है, लेकिन इससे युद्ध समाप्त नहीं होगा


 

share & View comments