scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमविदेशनेपाल की ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता को ‘इंटरनेशनल वूमेन ऑफ करेज’ पुरस्कार

नेपाल की ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता को ‘इंटरनेशनल वूमेन ऑफ करेज’ पुरस्कार

Text Size:

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, नौ मार्च (भाषा) नेपाल की ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता भूमिका श्रेष्ठ को एलजीबीटीआई समुदाय के जीवन में सुधार के वास्ते उनके समर्पण के लिए अमेरिकी विदेश विभाग का प्रतिष्ठित ‘इंटरनेशनल वूमेन ऑफ करेज’ (आईडब्ल्यूओसी) पुरस्कार 2022 दिये जाने की घोषणा की गई है।

यह लगातार दूसरा साल है जब किसी नेपाली नागरिक को यह पुरस्कार दिया गया है। पिछले साल, मुस्कान खातून को तेजाब हमलों के खिलाफ उनके काम के लिए यह पुरस्कार दिया गया था।

यहां अमेरिकी दूतावास के एक बयान के अनुसार, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन एक ऑनलाइन समारोह में वार्षिक आईडब्ल्यूओसी पुरस्कारों को दिये जाने संबंधी एक कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे।

अमेरिकी प्रथम महिला डा. जिल बाइडन 14 मार्च को कार्यक्रम के दौरान अपना संबोधन देंगी।

ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता श्रेष्ठ ने लैंगिक अल्पसंख्यक अधिकारों और सामाजिक न्याय की वकालत की है।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments