काठमांडू, 23 मई (भाषा) नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने कहा है कि सत्तारूढ़ सीपीएन-यूएमएल नागरिकों के अधिकारों और देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए अग्रिम मोर्चे पर रहेगी।
ओली, जो सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के अध्यक्ष भी हैं, ने शुक्रवार को पार्टी की युवा शाखा, राष्ट्रीय युवा संघ के 10वें राष्ट्रीय आम सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए यह टिप्पणी की।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे राजशाही की पुनः स्थापना का सपना न देखें क्योंकि उस व्यवस्था को नेपाली लोग पहले ही समाप्त कर चुके हैं।
उन्होंने राजतंत्रवादियों से आह्वान किया कि वे “जब तक हम, राजतंत्र के खिलाफ लड़ने वाले लोग, जीवित हैं, तब तक यह स्वप्न न देखें।”
प्रधानमंत्री ने अपनी पार्टी की युवा शाखा से ऐसे अवांछित प्रयासों को रोकने के लिए तैयारी के साथ आगे आने का आह्वान किया।
भाषा
देवेंद्र धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.