scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमविदेशनेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने सैन्य कार्रवाई रोकने पर भारत एवं पाकिस्तान को दिया धन्यवाद

नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने सैन्य कार्रवाई रोकने पर भारत एवं पाकिस्तान को दिया धन्यवाद

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 12 मई (भाषा) नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने सभी गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को रोकने के लिए सहमति बनने पर सोमवार को भारत और पाकिस्तान को धन्यवाद देते हुए कहा कि भगवान बुद्ध का शांति एवं अहिंसा का संदेश आज अधिक प्रासंगिक हो गया है।

ओली ने बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी में 2569 वीं बुद्ध जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा,‘‘भगवान बुद्ध की शिक्षाएं तथा शांति एवं अहिंसा का उनका संदेश आज और भी अधिक प्रासंगिक है, खासकर ऐसे समय में जब हम अपने चारों ओर संघर्षों का सामना कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ दिन पहले हमारे पड़ोस में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था, लेकिन अब संघर्ष समाप्त हो गया है।’’

ओली ने कहा, ‘‘मैं इसके लिए भारत और पाकिस्तान दोनों को धन्यवाद देना चाहता हूं।’’

ओली ने कहा, ‘‘मैं शुरू से ही कह रहा हूं कि तनाव नहीं बढ़ना चाहिए… संघर्ष युद्ध में नहीं बदलना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि उन्होंने दोनों पक्षों से बातचीत भी की है।

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में पिछले सप्ताह भारत द्वारा चलाये गये ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया था। पहलगाम में आतंकी हमले में एक नेपाली नागरिक समेत 26 लोग मारे गए थे।

भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को तत्काल प्रभाव से जमीन, हवा और समुद्र पर सभी गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर सहमति बनी।

इस कार्यक्रम में अपने संबोधन में ओली ने कहा कि बौद्ध धर्म के संस्थापक का सिद्धांत विश्व शांति और मानवता के लिए उपयोगी और प्रासंगिक है।

उन्होंने लुम्बिनी में बुद्ध की मूर्ति के समक्ष प्रार्थना की, जहां बौद्ध भिक्षुओं, विद्वानों, राजनीतिक नेताओं, छात्रों और शांति प्रेमियों सहित सैकड़ों लोग एकत्र हुए थे।

भाषा राजकुमार माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments