scorecardresearch
Friday, 4 October, 2024
होमविदेशभारत में नेपाल के नवनियुक्त राजदूत शंकर प्रसाद शर्मा ने पद की शपथ ली

भारत में नेपाल के नवनियुक्त राजदूत शंकर प्रसाद शर्मा ने पद की शपथ ली

Text Size:

काठमांडू, 25 मार्च (भाषा) भारत में नेपाल के नवनियुक्त राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा ने शुक्रवार को यहां पद और गोपनीयता की शपथ ली।

‘माय रिपब्लिका’ अखबार के अनुसार राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने राष्ट्रपति कार्यालय ‘शीतल निवास’ में आयोजित एक विशेष समारोह में डॉ. शर्मा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस मौके पर विदेश मंत्री नारायण खडका भी मौजूद थे। राष्ट्रपति भंडारी ने सरकार की सिफारिश पर अर्थशास्त्री और अमेरिका में राजदूत रह चुके डॉ. शर्मा को 20 मार्च को भारत में नेपाल का नया राजदूत नियुक्त किया।

पिछली सरकार द्वारा नियुक्त किए गए राजदूत नीलांबर आचार्य को करीब छह महीने पहले दिल्ली से वापस बुलाए जाने के बाद यह पद खाली था। शर्मा ने पूर्व में अमेरिका में नेपाल के राजदूत के रूप में कार्य किया था। उन्होंने 2002 और 2006 के बीच राष्ट्रीय योजना आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में भी काम किया।

हवाई विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी कर चुके शर्मा ने वित्त मंत्रालय में मुख्य सलाहकार के रूप में भी काम किया था। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा, विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की वार्षिक बैठकों, दक्षेस शिखर सम्मेलन, यूएनईएससीएपी वार्षिक बैठकों और कई अन्य अंतरराष्ट्रीय बैठकों में भाग लिया है।

शर्मा ने आर्थिक विकास और प्रशासन केंद्र, त्रिभुवन विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर के रूप में भी काम किया।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments