scorecardresearch
रविवार, 25 मई, 2025
होमविदेशनेपाल के आठ राजनीतिक दलों ने राष्ट्रपति पद के लिए नेपाली कांग्रेस नेता पौड्याल का समर्थन किया

नेपाल के आठ राजनीतिक दलों ने राष्ट्रपति पद के लिए नेपाली कांग्रेस नेता पौड्याल का समर्थन किया

Text Size:

काठमांडू, 24 फरवरी (भाषा) नेपाल के आठ राजनीतिक दलों ने देश के राष्ट्रपति पद के लिए नेपाली कांग्रेस के नेता रामचंद्र पौड्याल (78) का समर्थन करने का फैसला किया। पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सुत्रों के मुताबिक, समर्थन करने वाले आठ राजनीतिक दलों में नेपाली कांग्रेस, सीपीएन- माओवादी, सीपीएन-यूनीफाइड सोशलिस्ट, राष्ट्रीय जनता पार्टी, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनमोर्चा, नागरिक उन्मुक्ति पार्टी और जनमत पार्टी शामिल हैं।

सभी दलों ने शुक्रवार को संयुक्त बैठक में नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार को राष्ट्रपति पद के लिए वोट देने का फैसला किया।

वहीं, नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिमलेंद्र निधि ने कहा कि शनिवार को बुलाई गई नेपाली कांग्रेस की एक उच्च स्तरीय बैठक में आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का फैसला किया जाएगा।

नेपाल में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों को 25 फरवरी को अपना नामांकन दाखिल करना होगा और मतदान 9 मार्च को होगा।

भाषा साजन वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments