scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमविदेशनेपाल: दो करोड़ अमेरिकी डॉलर के फर्जी बीमा घोटाला मामले में छह टूर ऑपरेटर गिरफ्तार

नेपाल: दो करोड़ अमेरिकी डॉलर के फर्जी बीमा घोटाला मामले में छह टूर ऑपरेटर गिरफ्तार

Text Size:

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 25 जनवरी (भाषा) नेपाल पुलिस ने रविवार को कहा कि उसने टूर ऑपरेटरों और पर्वतीय बचाव एजेंसियों के छह अधिकारियों को ‘फर्जी बचाव’ धोखाधड़ी में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय बीमा कंपनियों से लगभग दो करोड़ अमेरिकी डॉलर की ठगी की गयी थी।

सीआईबी प्रमुख और अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक मनोज कुमार केसी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि नेपाल के ट्रेकिंग क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से फर्जी निकासी के दावों की व्यापक जांच के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीआईबी) द्वारा ये गिरफ्तारियां की गईं।

जांचकर्ताओं के अनुसार, आरोपियों ने महंगे हेलीकॉप्टर निकासी को जायज ठहराने के लिए चिकित्सा आपात स्थितियों का स्वांग रचा, जिसका बाद में अंतरराष्ट्रीय यात्रा बीमा प्रदाताओं से झूठा दावा किया गया।

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments