scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमविदेशनेपाल के प्रधानमंत्री ओली एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए चीन जाएंगे

नेपाल के प्रधानमंत्री ओली एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए चीन जाएंगे

Text Size:

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 14 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इस महीने के अंत में चीन का दौरा करेंगे, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग सहित अन्य नेता भी शिरकत करेंगे।

प्रधानमंत्री के करीबी सूत्रों के अनुसार, ओली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के तियानजिन शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 30 अगस्त को चीन की पांच दिवसीय यात्रा पर जाएंगे।

एससीओ का तियानजिन शिखर सम्मेलन 31 अगस्त से एक सितंबर तक आयोजित होगा।

हालांकि, अब तक इस यात्रा की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

ओली की चीन यात्रा सितंबर के मध्य में होने वाली उनकी भारत यात्रा से कुछ हफ्ते पहले हो रही है। उनकी भारत यात्रा की भी अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी) पार्टी के विदेश मामलों के प्रमुख रघुबीर महासेठ ने 30 अगस्त को होने वाली ओली की चीन यात्रा की पुष्टि की। महासेठ ने हालांकि कोई विवरण नहीं दिया।

सूत्रों ने बताया कि ओली अपने उत्तरी पड़ोसी देश की यात्रा के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से भी मुलाकात कर सकते हैं।

भाषा नोमान शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments