(शिरीष बी. प्रधान)
काठमांडू, 19 अगस्त (भाषा) नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नेपाल की राजकीय यात्रा के लिए आमंत्रित किया है। एक आधिकारिक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गयी।
आधिकारिक बयान के मुताबिक भारत की आधिकारिक यात्रा पर आईं नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा ने सोमवार को ओली की ओर से मोदी को हिमालयी राष्ट्र की राजकीय यात्रा का निमंत्रण सौंपा।
विदेश मंत्री एस जयशंकर के निमंत्रण पर भारत की आधिकारिक यात्रा पर आईं राणा ने सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की।
नेपाल के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उन्हें नेपाल की राजकीय यात्रा के लिए अपना निमंत्रण सौंपा। इस मुलाकात के दौरान नेपाल-भारत संबंधों को और मजबूत करने तथा दोनों देशों के बीच पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग बढ़ाने पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया।’’
भारत के विदेश मंत्रालय ने नयी दिल्ली में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल की विदेश मंत्री के रूप में राणा की नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी और दोनों पक्षों के बीच उच्च स्तरीय वार्ता में प्रगति की सराहना की।
भाषा रवि कांत रवि कांत वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.