scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमविदेशनेपाल-भारत संबंध रोटी-बेटी से कहीं बढ़कर: उपप्रधानमंत्री प्रकाश मान सिंह

नेपाल-भारत संबंध रोटी-बेटी से कहीं बढ़कर: उपप्रधानमंत्री प्रकाश मान सिंह

Text Size:

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 15 अगस्त (भाषा) नेपाल के उपप्रधानमंत्री प्रकाश मान सिंह ने शुक्रवार को भारत को उसके 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और कहा कि नयी दिल्ली एवं काठमांडू के संबंध केवल “रोटी और बेटी” तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि धार्मिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक आयामों तक भी फैले हुए हैं।

सिंह ने भारत के स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ललितपुर में भारतीय दूतावास की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में यह टिप्पणी की।

उन्होंने कहा, “नेपाल-भारत संबंध अपने आप में बेहद खास हैं। हमारी सीमाएं खुली हैं और हमारे बीच सांस्कृतिक एवं सभ्यतागत निकटता है।”

सिंह ने कहा, “भारत और नेपाल के बीच द्विपक्षीय संबंध केवल रोटी-बेटी तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि धार्मिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक आयामों तक भी फैले हुए हैं। आपसी सहयोग और सहभागिता के माध्यम से इन संबंधों को और प्रगाढ़ किया जाएगा।”

भाषा पारुल राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments