scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशनेपाल में गोलीबारी के मामले में तीन भारतीयों सहित चार लोग गिरफ्तार

नेपाल में गोलीबारी के मामले में तीन भारतीयों सहित चार लोग गिरफ्तार

नेपाली पुलिस ने बागमती नगर निगम के कोऑरेटिव के प्रमुख को भी गिरफ्तार किया है. गोलीबारी में घायल व्यक्ति यहीं काम करता था.

Text Size:

नई दिल्ली: काठमांडू, भारत की सीमा से जुड़े नेपाल के मधेश प्रांत में हुई गोलीबारी की घटना को लेकर पुलिस ने तीन भारतीयों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मीडिया में बृहस्पतिवार को इस आशय की खबरें आयी हैं.

‘माई रिपब्लिका’ अखबार की खबर के अनुसार, मधेश प्रांत के बागमती निगम क्षेत्र में बुधवार को हुई गोलीबारी के सिलसिले में बिहार निवासियों गुलशन सिंह (22), सौरभ शाह (20) और रेहान सिंह (20) को गिरफ्तार किया गया है.

गोलीबारी में घायल व्यक्ति का इलाज सारलाही जिले के नमुना अस्पताल में चल रहा है.

नेपाली पुलिस ने बागमती नगर निगम के कोऑरेटिव के प्रमुख को भी गिरफ्तार किया है. गोलीबारी में घायल व्यक्ति यहीं काम करता था.

अखबार के अनुसार, चारों आरोपी बुधवार की रात सीमा पार करने का प्रयास कर रहे थे, उसी दौरान गिरफ्तार किए गए.


share & View comments