scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमविदेशनेपाल, चीन ने किया ऐलान- माउंट एवरेस्ट की पिछली बार मापी गई ऊंचाई से 86 सेंटीमीटर अधिक

नेपाल, चीन ने किया ऐलान- माउंट एवरेस्ट की पिछली बार मापी गई ऊंचाई से 86 सेंटीमीटर अधिक

नई ऊंचाई, पिछली बार मापी गई ऊंचाई से 86 सेंटीमीटर अधिक है. भारत सर्वेक्षण द्वारा 1954 में किए गए मापन के अनुसार माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8,848 मीटर है.

Text Size:

काठमांडू : नेपाल और चीन ने विश्व की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट की संशोधित ऊंचाई मंगलवार को संयुक्त रूप से जारी की जो 8848.86 मीटर बताई गई है.

नेपाल सरकार ने एवरेस्ट की सटीक ऊंचाई मापने का निर्णय किया था. एवरेस्ट की ऊंचाई को लेकर पिछले कुछ सालों से बहस हो रही थी और ऐसा माना जा रहा था कि वर्ष 2015 में आए विनाशकारी भूकंप के साथ ही कई अन्य कारणों से संभवत: चोटी की ऊंचाई में बदलाव आया है.

विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली ने कहा कि नेपाल ने एवरेस्ट की ऊंचाई 8848. 86 मीटर मापी है.

नई ऊंचाई, पिछली बार मापी गई ऊंचाई से 86 सेंटीमीटर अधिक है. भारत सर्वेक्षण द्वारा 1954 में किए गए मापन के अनुसार माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8,848 मीटर है.

share & View comments