scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमविदेशनेपाल ने सीमा पार रेलवे परियोजना के अध्ययन के लिए चीनी तकनीकी सहायता को मंजूरी दी

नेपाल ने सीमा पार रेलवे परियोजना के अध्ययन के लिए चीनी तकनीकी सहायता को मंजूरी दी

Text Size:

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 29 मार्च (भाषा) नेपाल सरकार ने दो पड़ोसी देशों के बीच सीमा पार रेलवे के व्यवहार्यता अध्ययन के लिए चीन द्वारा प्रदान किए जाने वाले अनुदान और तकनीकी सहायता को मंजूरी दे दी है। सरकार के प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

चीन-नेपाल सीमा पार रेलवे परियोजना के चीन-सहायता प्राप्त व्यवहार्यता अध्ययन के लिए तकनीकी सहायता योजना’ पिछले सप्ताह चीनी विदेश मंत्री वांग यी की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच हुए नौ समझौतों में से एक है।

नेपाल सरकार के प्रवक्ता और संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ज्ञानेंद्र बहादुर कार्की ने मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान सोमवार के कैबिनेट के फैसले के बारे में जानकारी दी।

इसी तरह, नेपाल सरकार ने भी नेपाल और चीन के बीच शून्य सीमा शुल्क और कोटा-मुक्त सुविधा से संबंधित आशय पत्र के साथ-साथ दोनों देशों के बीच ग्रिड कनेक्शन के व्यवहार्यता अध्ययन के संबंध में समझौते को मंजूरी देने का निर्णय लिया।

वांग ने अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और अन्य शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत की थी और द्विपक्षीय संबंधों तथा आपसी सहयोग पर चर्चा की थी।

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments