scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमविदेशसोफिया में नेल्सन मंडेला की पहली प्रतिमा का अनावरण

सोफिया में नेल्सन मंडेला की पहली प्रतिमा का अनावरण

Text Size:

(फाकिर हसन)

जोहानिसबर्ग, चार नवंबर (भाषा) दक्षिण अफ्रीका ने दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर बुल्गारिया की राजधानी सोफिया में रंगभेद विरोधी नेता नेल्सन मंडेला की पहली प्रतिमा का अनावरण किया है।

प्रतिमा के अनावरण के मौके पर बृहस्पतिवार को जारी एक बयान के मुताबिक, “दक्षिण अफ्रीकी दूतावास ने नेल्सन मंडेला की विरासत को संरक्षित करने और एक मकसद के लिए समर्पित उनके जीवन को सम्मानित करने के उद्देश्य से इस परियोजना की शुरुआत की, जिसने उन्हें शांति और समानता के संघर्ष में एक प्रसिद्ध वैश्विक राजनेता बना दिया।”

बयान में कहा गया, “यह ऐतिहासिक घटना दक्षिण अफ्रीका और बुल्गारिया के बीच सफल राजनयिक संबंधों की महत्वपूर्ण 30वीं वर्षगांठ को चिह्नित करेगी, जिसने दोनों देशों के विकास में योगदान दिया है।”

मंडेला के सम्मान में उनके नाम पर सोफिया में एक सड़क का नामकरण भी किया गया। प्रतिमा का निर्माण दक्षिण अफ्रीकी मूर्तिकार, ज़ेल्डा स्ट्राउड ने किया है।

हर प्रमुख दक्षिण अफ्रीकी शहर के अलावा, संयुक्त राष्ट्र सहित दुनिया भर में मंडेला की कई प्रतिमाएं स्थापित हैं।

भाषा फाल्गुनी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments