scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमविदेशपाकिस्तान में ट्रेन-बस की टक्कर में करीब 20 सिख श्रद्धालुओं की मौत, इमरान खान ने कहा- रेलवे सुरक्षा की तुरंत समीक्षा होगी

पाकिस्तान में ट्रेन-बस की टक्कर में करीब 20 सिख श्रद्धालुओं की मौत, इमरान खान ने कहा- रेलवे सुरक्षा की तुरंत समीक्षा होगी

कराची से लाहौर जा रही शाह हुसैन एक्सप्रेस ने दोपहर डेढ़ बजे फर्रूकाबाद में एक मानव रहित क्रॉसिंग पर मिनी बस को टक्कर मार दी जिसमें कई लोगों की जान चली गई.

Text Size:

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शुक्रवार दोपहर को एक मिनी बस के ट्रेन से टकरा जाने के कारण तकरीबन 20 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में अधिकतर सिख श्रद्धालु थे.

अधिकारियों ने बताया कि कराची से लाहौर जा रही शाह हुसैन एक्सप्रेस ने दोपहर डेढ़ बजे फर्रूकाबाद में एक मानव रहित क्रॉसिंग पर मिनी बस को टक्कर मार दी.

यह घटना जहां हुई वह लाहौर से करीब 60 किलोमीटर दूर है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर इस दुर्घटना पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा, ‘शेखूपुरा के पास एक रेलवे क्रॉसिंग पर आज दोपहर दुर्घटना से गहरा दुख हुआ, जिसके परिणामस्वरूप कम से कम 20 लोग मारे गए, जिसमें मुख्य रूप से सिख तीर्थयात्री ननकाना साहिब से लौट रहे थे. निर्देश दिया है कि घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए.’

उन्होंने लिखा, ‘मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतक के परिवारों के साथ हैं. सभी परिवारों के लिए सुविधा और देखभाल सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. हमारे पूरे रेलवे के परिचालन सुरक्षा एसओपी की तुरंत समीक्षा की जाएगी.’

डॉन के मुताबिक रेलवे मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि बचाव दल मौके पर पहुंच गई है और घायलों का इलाज किया जा रहा है. बयान में ये भी कहा गया है कि मंत्रालय ने दुर्घटना के बाद डिविजनल इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया है.

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान में सिख श्रद्धालुओं की दुर्घटना में हुई मौत पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ है.’ उन्होंने घायल श्रद्धालुओं के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.


यह भी पढ़ें: दिल्ली दंगे में मारे गए नौ लोगों को ‘जय श्री राम’ कहने को मजबूर किया गया था: पुलिस ने अदालत को बताया


पाकिस्तान के रेलवे मंत्री शेख रशीद ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं और दोषी पर कार्रवाई करने को कहा है.

पाकिस्तान के मानवाधिकार मंत्री शिरीन मज़ारी ने इस दुर्घटना को भयावह बताया और कहा कि इसमें कई लोगों की जान चली गई.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments