scorecardresearch
Monday, 3 March, 2025
होमविदेशएनसीसी के महानिदेशक ने नेपाल के शीर्ष नेतृत्व के साथ मजबूत द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

एनसीसी के महानिदेशक ने नेपाल के शीर्ष नेतृत्व के साथ मजबूत द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

Text Size:

(शिरीष बी. प्रधान)

काठमांडू, 27 फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली से मुलाकात कर युवाओं से संबंधित कार्यक्रम और दोनों देशों के युवाओं के बीच मजबूत संबंधों पर चर्चा की।

भारतीय दूतावास की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ‘दोनों देशों के युवाओं के बीच दोस्ती के गहरे बंधन’ को मजबूत बनाने के लिए नेपाल की यात्रा पर हैं।

उन्होंने मंगलवार को राष्ट्रपति पौडेल के आधिकारिक आवास शीतल निवास पर उनसे मुलाकात की।

यहां स्थित भारतीय दूतावास की ओर से सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बुधवार को किए गए एक पोस्ट में कहा गया, ‘एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने नेपाल के माननीय राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल से 25 फरवरी 2025 को शीतल निवास में मुलाकात की और माननीय राष्ट्रपति के प्रति सम्मान व्यक्त किया। उन्होंने दोनों देशों के बीच युवाओं से संबंधित कार्यक्रम के लिए भविष्य की रूपरेखा पर चर्चा की।’

भारतीय दूतावास ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री ओली से भी मुलाकात की और ‘दोनों देशों के युवाओं के बीच बेहतर संपर्क के महत्व’ को दोहराया।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments