नई दिल्ली: अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी स्थित एक प्रेस क्लब में पाकिस्तानी अफसरों द्वारा कश्मीर मुद्दे को लेकर हंगामा करने के कारण बाहर निकाल दिया गया. वॉशिंगटन डीसी स्थित नेशनल प्रेस क्लब में ‘सेंटर फॉर पीस स्टडीज’ नामक एक संस्था द्वारा ‘कश्मीर में बदलाव’ विषय पर चर्चा आयोजित की गई थी. इसमें भारत, पाकिस्तान सहित कई देशों के बुद्धिजीवियों को आमंत्रित किया गया था. इस कार्यक्रम में कश्मीर के रहने वाले कुछ लोगों ने भारत सरकार द्वारा कश्मीर में हो रहे विकास कार्य की तारीफ की और इसे कश्मीर में बदलाव बताया. इस बात पर पाकिस्तान से आए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और उन्हें चुप कराने लगे, जिसके बाद उन्हें जबरदस्ती बाहर निकाल दिया गया.
#WATCH | Pakistanis heckle, interrupt discussion on Kashmir’s transformation in Washington DC’s National Press Club pic.twitter.com/I5OHEL6s9I
— ANI (@ANI) March 24, 2023
‘कश्मीर- फ्रॉम टर्मोइल टू ट्रांसफॉर्मेशन’
‘कश्मीर- फ्रॉम टर्मोइल टू ट्रांसफॉर्मेशन’ विषय पर आयोजित की गई इस परिचर्चा में जम्मू कश्मीर वर्कर्स पार्टी के अध्यक्ष मीर जुनैद और जम्मू कश्मीर में बारामुला नगर परिषद के अध्यक्ष तौसीफ रैना भी शामिल हुए थे. चर्चा के दौरान मीर अपनी बात रख रहे थे और कश्मीर में हो रहे विकास कार्य के बारे में बता रहे थे, जिसके बाद पाकिस्तानी लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इसका जवाब देते हुए कश्मीरी वक्ता ने कहा कि ‘भगवान आपको सद्बुद्धि दें.’
‘बदलाव देख रहा है कश्मीर’
जम्मू कश्मीर वर्कर्स पार्टी के अध्यक्ष मीर जुनैद ने अपने भाषण में कहा, ‘मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि कश्मीर में शांति और विकास का दोबारा जन्म हुआ है. जम्मू-कश्मीर ने कई बदलाव देखा है.’
पाकिस्तान पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, ‘वैश्विक मंच पर दुनिया को पाकिस्तान बेवकूफ बना रहा है. उन्हें कश्मीर की प्रगति से कोई मतलब नहीं है. वो चाहते हैं कि कश्मीर में हिंसा की आग जलती रहें.’
वहीं जुनैद ने हुर्रियत नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपनी गलती की वजह से जेल में हैं. उन्होंने कश्मीर के लोगों को गुमराह किया और अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल किया. उनका कश्मीर की खुशहाली से कोई लेना देना नहीं है.
यह भी पढ़ें: ‘दादा! आपको बहुत याद करूंगा’, परिणिता, लागा चुनरी में दाग, मर्दानी के निर्देशक प्रदीप सरकार का निधन