scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमविदेशमॉस्को में भारत उत्सव के समापन पर नगा कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया

मॉस्को में भारत उत्सव के समापन पर नगा कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया

Text Size:

(विनय शुक्ला)

मॉस्को, 12 जुलाई (भाषा) नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो शनिवार को 40 सदस्यीय सांस्कृतिक दल के साथ यहां क्रेमलिन के निकट नौ दिवसीय भारत उत्सव के समापन समारोह में भाग लेने पहुंचे।

रविवार को नगा कलाकारों द्वारा एक रंगारंग कार्यक्रम के साथ सांस्कृतिक उत्सव का समापन होगा, जो क्रेमलिन की दीवार से सटे ‘मानेज स्क्वायर’ के निकट आयोजित किया गया था।

दूतावास की तरफ से ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया गया कि मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास के मिशन उप प्रमुख निखिलेश गिरि ने सुबह रियो के आगमन पर उनका स्वागत किया।

इसमें कहा गया है, “पर्यटन अधिकारियों, कलाकारों और कारीगरों वाले 40 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ नगालैंड मॉस्को क्रेमलिन के पास प्रतिष्ठित मानेजनाया स्क्वायर में चल रहे 9 दिवसीय ‘भारत उत्सव’ में भारत के प्रमुख भागीदार राज्यों में से एक है।”

उच्च सुरक्षा क्षेत्र में मॉस्को पर्यटन द्वारा भारत उत्सव के तहत भारतीय भोजन और हस्तशिल्प बेचने वाले स्टॉलों के साथ भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले उष्णकटिबंधीय हरे पौधों का एक हरा-भरा द्वीप बनाया गया है।

भाषा प्रशांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments