scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमविदेशम्यांमार की सेना ने आम नागरिकों पर बरसाए बम, बच्चों समेत 100 से ज्यादा लोगों की मौत

म्यांमार की सेना ने आम नागरिकों पर बरसाए बम, बच्चों समेत 100 से ज्यादा लोगों की मौत

संयुक्त राष्ट्र ने म्यांमार में हुए इस घातक सेना के हवाई हमले की निंदा की है.

Text Size:

नई दिल्ली: म्यांमार की सेना ने मंगलवार को सैन्य शासन के विरोध में एक कार्यक्रम में शामिल हुए आम नागरिकों की भीड़ पर हवाई हमला किया जिसमे कई बच्चों सहित 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई. वहां के द एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली.

संयुक्त राष्ट्र ने म्यांमार में हुए इस घातक सेना के हवाई हमले की निंदा की है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क ने बयान जारी कर कहा कि “ये हवाई हमले की रिपोर्ट काफी भयभीत है”. एएफपी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट से मिली जानकारी.

जिस समारोह पर सेना ने बम बरसाए उसपर वोल्कर तुर्क ने आगे कहा कि ऐसा लग रहा है कि पीड़ितों में कार्यक्रम में नृत्य कर रहे स्कूली बच्चे और उद्घाटन समारोह में भाग लेने वाले अन्य नागरिक शामिल हैं.

share & View comments