वाशिंगटन : मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए हमले के दोषियों के बारे में जानकरी देने पर 50 लाख डॉलर इनाम देने का ऐलान करते हुए अमेरिका ने एक बयान जारी कर पाकिस्तान से ज़िम्मेदार आतंकवादियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने के लिए कहा है. हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी.
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने रविवार को हमले की 10 वीं वर्षगांठ पर भारत के लोगों और मुंबई शहर के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा, ‘हम पीड़ितों के परिवारों और दोस्तों के साथ खड़े हैं, जिनके प्रियजन इस बर्बर हमले में मारे गए, जिसमें छह अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं. 26/11 के बर्बर हमले ने पूरी दुनिया को चौंका दिया था.’
उन्होंने कहा, ‘यह पीड़ितों के परिवारों के लिए दुख की बात है कि दस साल के बाद भी जिन्होंने मुंबई हमले की योजना बनाई है उन्हें इसमें शामिल होने के लिए दोषी नहीं ठहराया गया है.’
पोम्पियो ने कहा, ‘हम लश्कर-ए-तैयबा और उसके सहयोगियों समेत इस हमले के लिए ज़िम्मेदार आतंकवादियों के खिलाफ प्रतिबंधों को लागू करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के दायित्वों को बनाए रखने के लिए सभी देशों, विशेष रूप से पाकिस्तान से आग्रह करते हैं.’
एक बयान में कहा गया कि विदेश विभाग के ‘रिवार्ड्स फॉर जस्टिस’ (आरएफजे) कार्यक्रम के तहत 2008 के मुंबई हमले में शामिल किसी शख्स के बारे में जानकारी देने पर 50 लाख डॉलर के नए इनाम की घोषणा की गई है.