scorecardresearch
सोमवार, 26 मई, 2025
होमविदेशआतंकवाद के खिलाफ भारत का कड़ा संदेश लेकर बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल फ्रांस पहुंचा

आतंकवाद के खिलाफ भारत का कड़ा संदेश लेकर बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल फ्रांस पहुंचा

Text Size:

(अदिति खन्ना)

पेरिस, 25 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सदस्य रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद पर भारत की कतई न सहन करने की नीति (जीरो टॉलरेंस) के बारे में अवगत कराने के लिए छह देशों के अपने मिशन के पहले पड़ाव के तहत रविवार शाम फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचा।

प्रतिनिधिमंडल में दग्गुबाती पुरंदेश्वरी, प्रियंका चतुर्वेदी, गुलाम अली खटाना, डॉ अमर सिंह, समिक भट्टाचार्य, एम थंबीदुरई, पूर्व केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर और राजदूत पंकज सरन शामिल हैं।

समूह को इटली रवाना होने से पहले पेरिस में विभिन्न समूहों, विचारक संस्थाओं और सांसदों के साथ बैठकें करनी है और इसके बाद ब्रिटेन, जर्मनी और डेनमार्क समेत अन्य यूरोपीय देशों में जाना है।

विदेश मंत्रालय ने रविवार को प्रतिनिधिमंडल के नयी दिल्ली से रवाना होने पर कहा था, ‘‘आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम साथ हैं। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल का सातवां समूह छह देशों की यात्रा पर रवाना हो गया है।’’

विदेश मंत्रालय की सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया, “प्रतिनिधिमंडल ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली और डेनमार्क का दौरा करेगा।”

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने सात मई की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ढांचे पर सटीक हमले किए थे, जिसके बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया।

भारतीय पक्ष ने पाकिस्तानी कार्रवाइयों का कड़ा जवाब दिया। दोनों पक्षों के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों के बीच 10 मई को बातचीत के बाद सैन्य संघर्ष को रोकने पर सहमति बनी थी।

भाषा

देवेंद्र धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments