scorecardresearch
Monday, 3 March, 2025
होमविदेशपाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी इलाके में मोर्टार गोले में विस्फोट, पांच लोग घायल

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी इलाके में मोर्टार गोले में विस्फोट, पांच लोग घायल

Text Size:

पेशावर, 28 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में शुक्रवार को एक मोर्टार गोला घर पर गिरने से हुए विस्फोट मे चार नाबालिग समेत एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए । स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी।

गोला गिरने के तुरंत बाद विस्फोट हो गया जिससे घर में मौजूद लोग घायल हो गए।

स्थानीय पुलिस के अनुसार, यह घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में हुई जो उत्तर वजीरिस्तान से सटा हुआ है।

बचाव अधिकारियों ने घायलों को तुरंत खलीफा गुल नवाज अस्पताल पहुंचाया। घायलों की पहचान 65 वर्षीय शाह जमीर और चार बच्चों के रूप में हुई है, जिनकी उम्र छह वर्ष या उससे कम बताई जा रही है।

अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है।

भाषा

राखी माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments