scorecardresearch
Friday, 26 April, 2024
होमविदेशअमेरिका में कोरोनावायरस से 400 से ज्यादा मौत, हर तीन में से एक नागरिक को घर में रहने का निर्देश

अमेरिका में कोरोनावायरस से 400 से ज्यादा मौत, हर तीन में से एक नागरिक को घर में रहने का निर्देश

वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार केंटुकी से रिपब्लिकन सांसद रैंड पॉल समेत 33,546 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित. मृतकों की संख्या बढ़कर 419 हुई.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिका में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 34,000 तक पहुंच गई है और 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं प्रत्येक तीन अमेरिकी लोगों में से एक को घर के भीतर रहने को कहा गया है.

कोविड19 के नए मामलों के आंकड़े रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर ने बताया कि रविवार शाम तक केंटुकी से रिपब्लिकन सांसद रैंड पॉल समेत 33,546 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित थे. वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 419 हो गई है.

इसी बीच व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया और वाशिंगटन की कोरोनावायरस से बेहद प्रभावित स्थलों के रूप में पहचान की. राष्ट्रपति ने न्यूयॉर्क में नेशनल गार्ड की तैनाती को भी मंजूरी दे दी.

ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पूरे देश में कोरोनावायरस से प्रभावित स्थलों पर आपात चिकित्सकीय केंद्र बनाने के आदेश दिए हैं.

ट्रंप ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने एफईएमए आपात प्रबंधन एजेंसी को न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया और वाशिंगटन राज्य में चिकित्सकीय केंद्र बनाने के आदेश दिए हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा कि कैलिफोर्निया के आठ चिकित्सीय केंद्रों में 2,000 बिस्तर होंगे और वहीं न्यूयॉर्क और वाशिंगटन राज्य में चार चिकित्सीय केंद्र होंगे और इसमें प्रत्येक में 1,000-1,000 बिस्तरों की व्यवस्था होगी.

राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं अमेरिकी जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस अदृश्य दुश्मन को पूरी तरह से हराने के लिए रोजाना हम वे सभी चीजें कर रहे हैं जो हम कर सकते हैं. देखा जाए तो हम युद्ध जैसे हालात में हैं.’

रैड पॉल कोरोनावायरस से संक्रमित पहले अमेरिकी सांसद

अमेरिका में केंटकी के सांसद रैंड पॉल ने कहा है कि जांच में वह कोरोनावायरस से संक्रमित पाये गये हैं.

रिपब्लिकन सांसद पॉल कोरोनावायरस से संक्रमित होने वाले अमेरिकी सीनेट के पहले सदस्य हैं.

उन्होंने रविवार को ट्वीट किया कि वह अच्छा महसूस कर रहे हैं और पृथक हैं.

पेशे से चिकित्सक पॉल ने कहा कि उनमें कोरोना के लक्षण नजर नहीं आये थे लेकिन काफी यात्राएं करने एवं कार्यक्रमों में शामिल होने को लेकर सावधानीवश उनका परीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि उन्हें ध्यान नहीं है कि वह किसी संक्रमित व्यक्ति के प्रत्यक्ष संपर्क में आये थे या नहीं.

share & View comments