scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमविदेशयूक्रेन के बुच में 400 से अधिक शव बरामद, जेलेंस्की ने रूस पर लगाया नरसंहार का आरोप

यूक्रेन के बुच में 400 से अधिक शव बरामद, जेलेंस्की ने रूस पर लगाया नरसंहार का आरोप

संयुक्त राष्ट्र संघ के आंकड़ों के मुताबिक यूक्रेन में अभी तक 1417 आम नागरिकों की मौत हो चुकी है. वहीं 2038 लोगों के घायल होने की खबर है. हालांकि इन आंकड़ों में मैरियूपोल और इरपिन शहर में हुई मौतें शामिल नहीं हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: यूक्रेन-रूस की जंग लगातार जारी है. इसी दौरान यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने कीव के पास शहर बुच में 410 शव बरामद किए हैं. यह दावा यूक्रेन के अभियोजक-जनरल इरयना वेन्दिक्तोव ने किया है. इसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस पर नरसंहार का आरोप लगाया है. उन्होंने घटनास्थल का दौरा कर कहा कि रूस ने शांति वार्ता को कठिन कर दिया है.

साथ ही ग्रैमी अवार्ड समारोह में जेलेंस्की का एक रिकॉर्डेड वीडियो चलाया गया जिसमें उन्होंने मदद, सहयोग और शांति की अपील की है. उन्होंने अपने वीडियो में मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि संगीत के उलट क्या होता है ? बर्बाद हुए शहरों का शोर और मरे हुए लोग…इस सन्नाटे को संगीत से भर दीजिए.

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा है कि रूस की सेना जानबूझ कर उसके नागरिकों को निशाना बनाया है और उनका मकसद यूक्रेनियन को खत्म करना है. उन्होंने आगे कहा कि हमें उन्हें रोकना चाहिए और बाहर निकालना चाहिए.

कुलेबा ने साथ ही जी-7 से रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

खबरों के मुताबिक बुच के मेयर ने बताया था कि रूसी सेना शहर पर कब्ज़ा कर लिया था. उन्होंने बताया था कि रूस की सेना ने एक शख्स के हाथ बांधे हुए थे और उसके मुंह में गोली मारी हुई थी. उन्होंने कहा कि जंग के दौरान नागरिकों के लिए कुछ नियम होते हैं लेकिन रूसी की ने उन्हें निशाना बनाया.

यूरोपीय संघ ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. यूरोपीय संघ के अध्यक्ष उर्सुला वॉन ने एक बयान में कहा है कि उन्होंने इस मामले को लेकर जेलेंस्की से बातचीत की है और वो युद्ध के दौरान हुए अपराधों का डॉक्यूमेंटेशन करने के लिए एक संयुक्त जांच टीम को यूक्रेन भेज रहे हैं.

उधर, पोलैंड ने भी इस घटना की जांच की मांग की है.

हालांकि रूस ने बुच की घटना से इंकार किया है.

संयुक्त राष्ट्र संघ के आंकड़ों के मुताबिक यूक्रेन में अभी तक 1417 आम नागरिकों की मौत हो चुकी है. वहीं 2038 लोगों के घायल होने की खबर है. हालांकि इन आंकड़ों में मैरियूपोल और इरपिन शहर में हुई मौतें शामिल नहीं हैं.


यह भी पढ़ें : डिटॉक्स ‘स्कैम’ से दूर रहें, कोई एक खाना या पीना सेहत के लिए चमत्कारी नहीं हो सकता


share & View comments