scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमविदेशअफगानिस्तान के हेरात में भूकंप से 320 से ज्यादा लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

अफगानिस्तान के हेरात में भूकंप से 320 से ज्यादा लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

हेरात में स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि इस प्रांत में आए कई भूकंपों की वजह से 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और 600 से अधिक अन्य घायल हो गए हैं.

Text Size:

काबुल: पश्चिमी अफगानिस्तान के हेरात में 6.3 तीव्रता का भूकंप आने की वजह से 320 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों लोगों के घायल होने की आशंका है. संयुक्त राष्ट्र ने इस बात की जानकारी दी है.

पझवोक अफगान न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, हेरात में स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि इस प्रांत में आए कई भूकंपों की वजह से 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और 600 से अधिक अन्य घायल हो गए हैं.

अधिकारियों के मुताबिक, जिंदा जान और घोरियान जिलों के बारह गांव पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं.

टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले, आपदा प्रबंधन मंत्रालय के प्रवक्ता जनान सैक ने कहा कि आज के भूकंप में हेरात के “जिंदा जान” जिले के तीन गांवों में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और लगभग 40 अन्य घायल हो गए.

मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक वीडियो में कहा कि फराह और बदगीस प्रांतों में कुछ घर भी आंशिक रूप से नष्ट हो गए हैं.
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, पश्चिमी अफगानिस्तान में छह भूकंप आए, जिनमें से सबसे बड़ा भूकंप 6.3 तीव्रता का था.

(यूएसजीएस) से मिली जानकारी के आधार पर, 5.9 तीव्रता वाला नवीनतम भूकंप “हेरात के जिंदा जान जिले” में 7.7 किमी की गहराई पर आया.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप आसपास के फराह और बदगीस प्रांतों में भी महसूस किया गया.
अफगानिस्तान में भूकंप आने का खतरा रहता है, खासकर हिंदुकुश पर्वत श्रृंखला में, जो यूरेशियन और भारतीय टेक्टॉनिक प्लेटों के अभिसरण के पास स्थित है.

पझवोक अफगान न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, जून 2022 में पूर्वी अफगानिस्तान के पहाड़ी क्षेत्र में एक शक्तिशाली भूकंप आया, जिसमें 1000 से अधिक लोग मारे गए और लगभग 1500 लोग घायल हो गए.


यह भी पढ़ेंः ‘2000 के नोट को अंतिम विदाई देते समय नोटबंदी के तुगलकी फरमान को जरूर याद करें’, कांग्रेस का सरकार पर हमला


 

share & View comments