scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमविदेशअफगानिस्तान में तेज भूकंप के कारण हुई 1000 से ज्यादा लोगों की मौत, रिक्टर पैमाना 6.1 रहा

अफगानिस्तान में तेज भूकंप के कारण हुई 1000 से ज्यादा लोगों की मौत, रिक्टर पैमाना 6.1 रहा

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि भूकंप का केंद्र खोस्त शहर से 44 किमी दूर था और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गई. राहत और बचाव अभियान जारी है.

Text Size:

नई दिल्ली: अफगानिस्तान में बुधवार को आए तेज भूकंप में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. यहां दक्षिणपूर्वी हिस्से में खोस्त शहर के पास सुबह तड़के तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए.

सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र खोस्त प्रांत के स्पेरा जिले और पक्तिका प्रांत के बरमाला, ज़िरुक, नाका और गयान जिलों में हैं. पक्तिका प्रांत के संस्कृति और सूचना विभाग के प्रमुख अमीन हुजैफा ने एक मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हमारे यहां एक हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं और 1,500 से ज्यादा घायल हुए हैं. कई गांव नष्ट हो गए हैं.’

पक्तिका के सूचना और संस्कृति विभाग के प्रमुख मावलवी हुजीफा ने बताया कि भूकंप कल रात करीब 1:30 बजे आया. उन्होंने कहा कि मरने वालों में ज्यादातर सूबे के गियान जिले के रहने वाले हैं.

अधिकारियों के मुताबिक, हेलीकॉप्टर और बचाव दल इलाके में पहुंच गए हैं.

तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि भूकंप से प्रभावित लोगों की मदद पर चर्चा के लिए बुधवार को कैबिनेट की आपात बैठक हुई.

उन्होंने कहा, ‘भूकंप से प्रभावित लोगों की मदद करने के अलावा, सभी संबंधित संगठनों को बचाव दल भेजने का काम सौंपा गया था.’

राष्ट्रीय सुलह के लिए उच्च परिषद के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने भूकंप से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने कहा कि भूकंप का केंद्र खोस्त शहर से 44 किमी दूर था और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गई. राहत और बचाव अभियान जारी है.


यह भी पढ़ें: अग्निपथ की दिशा सही है लेकिन अमित शाह को राजी तो करवाए मोदी सरकार


share & View comments