scorecardresearch
Saturday, 6 September, 2025
होमविदेशUNGA स्पीकर्स लिस्ट से मोदी का नाम गायब, भारत की तरफ से मंत्री का भाषण संभव

UNGA स्पीकर्स लिस्ट से मोदी का नाम गायब, भारत की तरफ से मंत्री का भाषण संभव

सूची में बदलाव संभव है. ट्रंप 23 सितंबर को ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला के बाद UNGA को संबोधित करेंगे. इज़राइल, पाकिस्तान और चीन के सरकार प्रमुख 26 सितंबर को भाषण देंगे.

Text Size:
नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के लिए शुक्रवार को जारी संशोधित अस्थायी सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन शामिल नहीं है. हालांकि इसमें यह उल्लेख है कि भारत का प्रतिनिधित्व एक मंत्री करेंगे.
सूची में यह दर्शाया गया है कि महासभा में शामिल कोई देश अपने राष्ट्राध्यक्ष, सरकार प्रमुख या मंत्री द्वारा प्रतिनिधित्व कर रहा है। शुक्रवार को प्रकाशित सूची में भारत के आगे ‘(M)’ लिखा है. इसका मतलब है कि भारत की ओर से संभवतः विदेश मंत्री एस. जयशंकर वार्षिक सत्र में प्रतिनिधित्व करेंगे. ध्यान देने वाली बात है कि यह एक संशोधित अस्थायी सूची है और इसमें बदलाव हो सकता है.
भारतीय प्रतिनिधि का भाषण 27 सितंबर की सुबह जर्मनी और आइसलैंड के मंत्रियों के बाद निर्धारित है. भारत का साझेदार रूस भी 27 सितंबर की सुबह महासभा में भाषण देने वाला है.
UNGA की अस्थायी सूची में मोदी का नाम नहीं होना उस समय आया है जब भारत और अमेरिका के रिश्तों में तनाव है. वॉशिंगटन ने 27 अगस्त से भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है.
हालांकि, मोदी ने शनिवार सुबह अमेरिका के साथ भारत के रिश्तों पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच “बहुत सकारात्मक और भविष्य की ओर देखने वाली व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी” है. यह बात उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कही.
मोदी ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे रिश्तों के सकारात्मक आकलन की मैं गहराई से सराहना करता हूं और उसे पूरी तरह से दोहराता हूं.” उनके यह बयान तब आए जब अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका का “विशेष संबंध” है और मोदी “एक महान प्रधानमंत्री” हैं.
शुक्रवार को ट्रंप ने अफसोस जताया था कि अमेरिका ने भारत और रूस को “गहरे, अंधेरे, चीन” के हाथों खो दिया. रिश्तों में खटास की वजह अमेरिका की यह मांग रही है कि भारत अपने कृषि और डेयरी सेक्टर में बाजार पहुंच उपलब्ध कराए. ट्रंप प्रशासन ने नई दिल्ली की रूसी तेल की खरीद पर भी हमला बोला है और वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने 5 सितंबर को मांग की थी कि भारत को BRICS समूह से बाहर होना चाहिए.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप 23 सितंबर को 80वें सत्र के पहले दिन महासभा में भाषण देंगे. उनसे पहले ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा बोलेंगे. ट्रंप ने हाल के महीनों में लूला पर भी हमला किया है. उन्होंने ब्राजील पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया और ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जाइर बोलसोनारो का समर्थन किया.
26 सितंबर की सुबह इज़राइल, पाकिस्तान और चीन के सरकार प्रमुख एक के बाद एक भाषण देंगे. संयुक्त राष्ट्र की उच्च स्तरीय महासभा बहस 23 सितंबर से शुरू होकर 29 सितंबर तक चलेगी.
इस साल का सत्र उस समय हो रहा है जब पश्चिम एशिया में इज़राइल-हमास युद्ध और पूर्वी यूरोप में रूस-यूक्रेन युद्ध जारी हैं. पूर्वी यूरोप का युद्ध तीन साल छह महीने से चल रहा है जबकि पश्चिम एशियाई संघर्ष अगले महीने अपनी दूसरी वर्षगांठ के करीब है.
पिछले वर्ष मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग नहीं लिया था, हालांकि उन्होंने भविष्य के संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन में भाषण दिया था, जो महासभा में उच्च स्तरीय बहस से कुछ दिन पहले आयोजित किया गया था.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: भारत में ऑनलाइन गेमिंग पर बैन दिखाता है कि आज का फलता-फूलता सेक्टर कल का शिकार बन सकता है


 

share & View comments