scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमविदेशमोदी और मैक्रों ने द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के तरीकों पर चर्चा की

मोदी और मैक्रों ने द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के तरीकों पर चर्चा की

Text Size:

पेरिस, 14 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय साझेदारी को प्रगाढ़ बनाने पर व्यापक चर्चा की।

मैक्रों ने राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास ‘एलिसी पैलेस’ में मोदी का स्वागत किया और संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिए कई मुद्दों पर बातचीत की।

इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री मोदी ने मैक्रों के साथ मुख्य अतिथि के रूप में फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह के दौरान ‘बैस्टिल दिवस’ परेड में शिरकत की।

इस अवसर पर फ्रांसीसी लड़ाकू विमानों के साथ भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के राफेल लड़ाकू विमान भी फ्लाईपास्ट में शामिल हुए।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments