scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमविदेशधार्मिक असहिष्णुता के लिए जिम्मेदार कारकों में सोशल मीडिया का दुरुपयोग भी शामिल : कुरेशी

धार्मिक असहिष्णुता के लिए जिम्मेदार कारकों में सोशल मीडिया का दुरुपयोग भी शामिल : कुरेशी

Text Size:

इस्लामाबाद, 16 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान में हाल के हफ्तों में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मार देने (मॉब लिंचिंग) की बढ़ती घटनाओं के बीच विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी ने धार्मिक असहिष्णुता तथा विश्वव्यापी हिंसा के लिए सरकार की नीतियों, सार्वजनिक पद पर बैठे लोगों और सोशल मीडिया के दुरुपयोग को जिम्मदार ठहराया है।

कुरेशी ने इंस्ताबुल प्रक्रिया की आठवीं बैठक को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सम्बोधित करते हुए कहा कि यद्यपि इन अभिशापों से हर धर्म एवं संप्रदाय के लोग अभिशप्त रहे हैं, लेकिन मुस्लिम और इस्लाम को इसका खामियाजा कुछ अधिक भुगतना पड़ता है।

कुरैशी ने इन समकालीन खतरों का मुकाबला करने के लिए एक त्रि-आयामी निवारक और कार्योन्मुखी रणनीति प्रस्तुत की जिनमें भेदभावपूर्ण कानूनों, नीतियों और प्रथाओं की समीक्षा करना; अभद्र भाषा के खिलाफ कानूनी प्रतिरोध का निर्माण करते हुए अंतर-धार्मिक सद्भाव, सहिष्णुता और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को बढ़ावा देना; तथा एक ऐसा अंतरराष्ट्रीय उपाय करना जो धार्मिक असहिष्णुता के कृत्यों को उकसाने वाले विचारों और अभिव्यक्तियों के प्रसार को प्रतिबंधित करना शामिल हैं।

डिजिटल बैठक में राज्यों, अंतर-सरकारी संगठनों, नागरिक समाज, आस्था समुदाय, मुख्यधारा और सोशल मीडिया के लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

भाषा सुरेश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments