scorecardresearch
Thursday, 11 September, 2025
होमविदेशउत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में आतंकवादियों ने बालिका विद्यालय को आईईडी से निशाना बनाया, कोई हताहत नहीं

उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में आतंकवादियों ने बालिका विद्यालय को आईईडी से निशाना बनाया, कोई हताहत नहीं

Text Size:

पेशावर, 31 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम प्रांत खैबर पख्तूनख्वा के लक्की मरवत जिले में रविवार तड़के आतंकवादियों ने एक सरकारी बालिका प्राथमिक विद्यालय को विस्फोटक पदार्थ (आईईडी) से निशाना बनाया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

विस्फोट से इमारत के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है।

पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर दी, जबकि आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

पुलिस ने बताय कि इसी जिले के पहाड़खेल पक्का गांव में एक अलग घटना में हथियारबंद लोगों ने एक युवक का कथित तौर पर अपहरण कर लिया। उसे कथित तौर पर अर्ध-बेहोशी की हालत में फेंकने से पहले प्रताड़ित किया गया।

स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए जिला मुख्यालय अस्पताल पहुंचाया।

लक्की मरवत में सक्रिय प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के उप-समूह लड़कियों की शिक्षा का विरोध करने के लिए जाने जाते हैं और अक्सर स्कूलों पर हमला करते हैं।

गैर सरकारी संगठनों के अनुसार, 2015 से 2025 के बीच ऐसे हमलों में प्रांत के 450 से अधिक स्कूल नष्ट किये जा चुके हैं, जिससे छात्रों को क्षतिग्रस्त इमारतों में पढ़ने या पढ़ाई छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

वर्ष 2012 में आतंकवादियों ने लड़कियों की शिक्षा की वकालत करने वाली किशोरी मलाला यूसुफजई को गोली मार दी थी, जिसे बाद में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

भाषा संतोष देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments