scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमविदेशऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने कोविड-19 का टीका विकसित किया, परीक्षण के लिये आगे आईं माइक्रोबायोलॉजिस्ट

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने कोविड-19 का टीका विकसित किया, परीक्षण के लिये आगे आईं माइक्रोबायोलॉजिस्ट

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में वैज्ञानिकों के एक समूह ने कोरोनावायरस का एक टीका विकसित किया है जिसके मानवीय परीक्षण की शुरूआत हो गई है. इसके लिए 800 लोगों में से माइक्रोबायोलॉजिस्ट सामने आईं हैं

Text Size:

लंदन: ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में वैज्ञानिकों के एक समूह ने कोरोनावायरस का एक टीका विकसित किया है. मानव पर परीक्षण किये जाने के चरण में यह टीका सबसे पहले एक सूक्ष्मजीव विज्ञानी (माइक्रोबायोलॉजिस्ट) को लगाया गया है.

इस महत्वपूर्ण परीक्षण के लिये शुरूआती दौर में शामिल किये गये 800 लोगों में सूक्ष्मजीव विज्ञानी एलिसा ग्रांताओ पहली स्वयंसेवी है. उम्मीद है कि इस चिकित्सीय परीक्षण से दुनिया को जानलेवा कोरोना वायरस का एक टीका मिल जाएगा और लॉकडाउन हटाने में भी मदद मिलेगी.

ग्रांताओ ने बीबीसी से कहा, ‘मैं एक वैज्ञानिक हूं, इसलिए मैं वैज्ञानिक प्रक्रिया में मदद करना चाहती हूं, जहां तक मैं कर सकती हूं.’ इस हफ्ते टीके का परीक्षण शुरू होने पर उन्हें ऑक्सफोर्ड में यह टीका लगाया गया.

उन्होंने कहा, ‘चूंकि मैंने वायरस का अध्ययन नहीं किया है इस वजह से मुझे आजकल बहुत बेकार सा महसूस हो रहा था. इसलिए मुझे लगा कि इस उद्देश्य के लिये मदद करने का मेरे पास यही सबसे आसान तरीका है. ’

उन्हें उनके 32 वें जन्म दिन पर यह टीका लगाया गया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इस कवायद में ग्रांताओ के साथ कैंसर पर शोध करने वाले एडवर्ड ओ नील भी हैं. ये दोनों ऐसे प्रथम दो व्यक्ति हैं जिनमें से एक पर कोविड-19 टीके का परीक्षण किया जा रहा जबकि दूसरे पर एक नियंत्रणकारी टीके का जो मैनिन्जाइटिस (दिमागी बुखार) के खिलाफ बचाव करता है.

परीक्षण के प्रभावों का अवलोकन करने के लिये अब उनकी 48 घंटों तक निगरानी की जाएगी. इसके बाद वैज्ञानिक क्रमिक रूप से अन्य स्वयंसेवियों, 18 से 55 साल के स्वस्थ व्यक्ति, पर इसी तरह आधी-आधी प्रक्रिया के साथ परीक्षण शुरू करेंगे.

इस शोध का नेतृत्व कर रहीं ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के जेनर संस्थान के टीकाविज्ञान विभाग की प्राध्यापक सारा गिलबर्ट ने कहा, ‘व्यक्तिगत रूप से इस टीके पर मुझे अत्यधिक भरोसा है.’


यह भी पढ़ें: लॉकडाउन न होता तो भारत में कोविड-19 के 73,000 मामले होते, अब डबलिंग रेट 9 दिन में : भारत सरकार


उन्होंने कहा, ‘बेशक, हमें इसका परीक्षण करना होगा और आंकड़े लेने होंगे. हमें यह प्रदर्शित करना होगा कि यह वास्तव में काम करता है और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने बचाता है, जिसके बाद आबादी के बड़े हिस्से में टीके का उपयोग किया जा सकेगा.’

उन्होंने कहा कि वह परीक्षण के नतीजों को लेकर बहुत आशावादी हैं.

मानव पर किये जाने वाले परीक्षण का उद्देश्य यह पता लगाना है कि क्या कोविड-19 के संक्रमण से इस नये टीके के जरिये स्वस्थ लोगों को बचाया जा सकता है. यह टीके के सुरक्षा पहलू और जानलेवा वायरस के खिलाफ शरीर की अच्छी प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया पैदा करने की क्षमता के बारे में भी महत्वपूर्ण सूचना प्रदान करेगा.

share & View comments