काठमांडू, 15 मार्च (भाषा) नेपाल में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामसहाय यादव पर आम सहमति बनाने के लिए 10 राजनीतिक दलों की बैठक बुधवार को बेनतीजा रही।
उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 17 मार्च को होना है।
उपराष्ट्रपति पद की दौड़ में जनता समाजवादी पार्टी (जेएसपी) नेपाल के रामसहाय, सीपीएन-यूएमएल की आस्था लक्ष्मी शाक्य और जनमत पार्टी की ममता झा शामिल हैं।
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘‘प्रचंड’’ के यहां आधिकारिक आवास पर बुधवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के नाम पर आम राय बनाने के लिए हुई 10 राजनीतिक दलों की बैठक बेनतीजा रही।
बहरहाल, यादव के पास सात दलों का समर्थन है।
भाषा गोला सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.