scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमविदेशमाओ की जयंती: शी ने उनके विचारों को ‘अमूल्य आध्यात्मिक संपदा’ बताया

माओ की जयंती: शी ने उनके विचारों को ‘अमूल्य आध्यात्मिक संपदा’ बताया

Text Size:

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, 26 दिसंबर (भाषा) चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मंगलवार को माओत्से तुंग की 130वीं जयंती पर आयोजित समारोह में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक के विचारों को ‘अमूल्य आध्यात्मिक संपदा’ करार दिया जो पार्टी का मार्गदर्शन करते रहेंगे।

माओ के विचार उनकी ‘रेड बुक’ में थे, जिसकी चर्चा एक समय दुनिया भर में होती थी। उनके विचार कम्युनिस्ट आंदोलनों को बढ़ावा देते थे, लेकिन उनकी मृत्यु के बाद निरर्थक हो गए क्योंकि उनके उत्तराधिकारी देंग शियाओ पिंग के व्यापक आर्थिक सुधारों ने इसे पीछे छोड़ दिया, जिससे चीन अमेरिका के बाद दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया।

देंग के अपारदर्शी समाजवाद ने चीन के बाद के नेताओं को सुधारों का विस्तार करने के लिए व्यापक आधार दिया।

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) हर 10 साल में माओ की जयंती मनाती है।

इस साल शी के भाषण को महत्वपूर्ण माना गया क्योंकि वह माओ के बाद लगातार तीसरी बार पांच साल का कार्यकाल हासिल करने वाले वह सीपीसी के एकमात्र नेता हैं।

माओ की तरह, उनके पास भी ‘कोर लीडर’ की उपाधि है, जिसका अर्थ है कि वह पार्टी के बाकी नेताओं से ऊपर हैं और मोटे तौर पर यह उम्मीद की जाती है कि वे जीवन भर सत्ता में बने रहेंगे।

शी ने समारोह का नेतृत्व करते हुए, ग्रेट हॉल ऑफ द पीपुल में एक संगोष्ठी को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने ‘कॉमरेड माओत्से तुंग’ द्वारा पेश उद्देश्य को आगे बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने चीन को एक मजबूत देश बनाने और चीन के आधुनिकीकरण को आगे बढ़ाकर उसे सभी मोर्चों पर एक मजबूत राष्ट्र बनाने का आह्वान किया।

शी ने कहा, ‘माओत्से तुंग का विचार हमारी पार्टी के लिए एक ‘अमूल्य आध्यात्मिक संपदा’ है और यह दीर्घावधि में हमारे कदम का मार्गदर्शन करेगा।’

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ‘कॉमरेड माओत्से तुंग को याद करने का सबसे अच्छा तरीका उनके उद्देश्यों को आगे बढ़ाना है। शी ने कहा कि माओ का जीवन राष्ट्रीय समृद्धि, कायाकल्प और लोगों की खुशी के लिए समर्पित था।

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा, ‘माओ की जयंती पर आज पूरे देश में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गए।’’

भाषा अमित संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments