scorecardresearch
Sunday, 12 May, 2024
होमविदेशन्यूयॉर्क में यहूदियों के प्रार्थना स्थल में कई लोगों पर चाकू से हमला

न्यूयॉर्क में यहूदियों के प्रार्थना स्थल में कई लोगों पर चाकू से हमला

हसीदिक, यहूदियों का एक धार्मिक समुदाय है. ओजेपीएसी ने बताया कि दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

Text Size:

वॉशिंगटन: अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में शनिवार देर रात यहूदियों के एक प्रार्थना स्थल में कई लोगों पर चाकू से हमला किया गया. सार्वजनिक मामलों के एक संगठन ने यह जानकारी दी.

ऑर्थोडॉक्स जेविस पब्लिक अफेयर्स काउंसिल (ओजेपीएसी) ने ट्वीट किया, ‘रात 9:50 बजे कई लोगों पर चाकू से हमला करने की घटना सामने आयी है…यह एक हसीदिक रब्बी का घर है, जहां यह घटना हुई. हमले में घायल हुए पांच लोगों (सभी हसीदिक समुदाय के लोग) को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया.’

हसीदिक, यहूदियों का एक धार्मिक समुदाय है. ओजेपीएसी ने बताया कि दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. ‘सीबीएस न्यूयॉर्क’ की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क राज्य के मोंसे में एक हनुक्का उत्सव के दौरान एक व्यक्ति हथियार लेकर रब्बी के परिसर में घुस गया और भागने से पहले कम से कम तीन लोगों को चाकू मार दिया. मोंसे एक बड़ी यहूदी आबादी वाला क्षेत्र है.

हडसन वैली क्षेत्र के ओजेपीएसी के सह-संस्थापक योसी गेस्टेटनर ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि पीड़ितों में रब्बी का बेटा भी है. गेस्टेटनर ने बताया, ‘‘घर में कई दर्जन लोग थे. वहां हनुक्का उत्सव चल रहा था.’’ गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों के दौरान अमेरिका में यहूदियों के खिलाफ कई हमले हुए हैं.

share & View comments