scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमविदेशCM ममता दुबई में श्रीलंकाई राष्ट्रपति से मिलीं, पश्चिम बंगाल के बिजनेस समिट के लिए दिया निमंत्रण

CM ममता दुबई में श्रीलंकाई राष्ट्रपति से मिलीं, पश्चिम बंगाल के बिजनेस समिट के लिए दिया निमंत्रण

मंगलवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी तीन दिवसीय बिजनेस समिट में हिस्सा लेने के लिए मैड्रिड, स्पेन के लिए रवाना हुईं.

Text Size:

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की और उन्होंने उन्हें कोलकाता में आयोजित होने वाले बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2023 के लिए भी आमंत्रित किया.

उन्होंने रानिल विक्रमसिंघे के साथ अपनी बातचीत को ‘काफी अच्छा’ बताया.

बनर्जी ने यह भी कहा कि श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने उन्हें श्रीलंका आने का निमंत्रण दिया.

एक्स पर साझा की गई एक पोस्ट में बनर्जी ने कहा, “श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने मुझे दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लाउंज में देखा और मुझे कुछ चर्चा में शामिल होने के लिए बुलाया. मैं उनके अभिवादन से अभिभूत हूं और उन्हें कोलकाता में बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2023 में आमंत्रित किया.”

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने आगे कहा, श्रीलंका के राष्ट्रपति ने मुझे श्रीलंका आने का निमंत्रण दिया है. उनके साथ बात-चीत काफी अच्छी रही.

विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत और श्रीलंका के बीच संबंध 2,500 साल से अधिक पुराने हैं और दोनों पक्षों ने बौद्धिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और भाषाई बातचीत की विरासत पर काम किया है. हाल के वर्षों में, दोनों देशों के बीच संबंधों को उच्चतम राजनीतिक स्तर पर घनिष्ठ संपर्क, बढ़ते व्यापार और निवेश, विकास, शिक्षा, संस्कृति और रक्षा क्षेत्रों में सहयोग के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय हित के प्रमुख मुद्दों पर काम किया है.

मंगलवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी तीन दिवसीय बिजनेस समिट में हिस्सा लेने के लिए मैड्रिड, स्पेन के लिए रवाना हुईं.

फ्लाइट में चढ़ने से पहले ममता बनर्जी ने कहा, “मैं 5 साल बाद स्पेन जा रही हूं. कोलकाता पुस्तक मेले के दौरान स्पेन भागीदार था. स्पेन में एक समृद्ध विनिर्माण उद्योग है. हम उनके निमंत्रण पर जा रहे हैं. देखते हैं क्या प्रगति हो सकती है. बंगाल बिजनेस समिट 21-23 नवंबर को आयोजित होने वाला है.”

उन्होंने आगे कहा, “स्पेन के अधिकारियों ने कई बार बंगाल का दौरा किया है, लेकिन हमने उसी तरह से प्रतिक्रिया नहीं दी है. इसलिए मैं स्पेन जा रही हूं. दुबई में भी हमारा एक बिजनेस समिट है.”

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने स्पेन में व्यापार शिखर सम्मेलन से सकारात्मक परिणाम की उम्मीद जताई.


यह भी पढ़ें: ‘हमारी सामाजिक प्रथाओं के लिए खतरा’, नागालैंड विधानसभा ने सर्वसम्मति से UCC के खिलाफ प्रस्ताव पास किया


share & View comments