माले, 29 दिसंबर (भाषा) पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को एक ‘‘महान राजनेता’’ बताते हुए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने रविवार को नवंबर 2011 की उनकी मालदीव यात्रा को याद किया तथा उसे एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताते हुए कहा कि इसने भारत के साथ मित्रता को और मजबूत किया।
वर्ष 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे सिंह का बृहस्पतिवार रात नयी दिल्ली में निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे।
राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मुइज्जू ने सिंह के निधन के बाद मालदीव स्थित भारतीय उच्चायोग में एक पुस्तिका पर अपना शोक संदेश लिखा। उनके संदेश में मालदीव के लोगों की ओर से ‘‘इस दुख की घड़ी में’’ मनमोहन सिंह के परिवार और भारत सरकार के प्रति संवेदना व्यक्त की गई।
भारतीय उच्चायोग ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मुइज्जु का आभार जताया और कहा कि उनके शब्द वास्तव में ‘‘मूल्यवान और सांत्वना देने वाले हैं।’’
भाषा
शफीक नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.