scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमविदेशपैगंबर मोहम्मद के कार्टून के बारे में चर्चा करने पर फ्रांस में शिक्षक का सिर कलम, इमैनुएल मैक्रों ने 'आतंकवादी हमला' बताया

पैगंबर मोहम्मद के कार्टून के बारे में चर्चा करने पर फ्रांस में शिक्षक का सिर कलम, इमैनुएल मैक्रों ने ‘आतंकवादी हमला’ बताया

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि चाकू और एक एयरसॉफ्ट बंदूक से लैस संदिग्ध को पुलिस ने गोली से उड़ा दिया.

Text Size:

पेरिस: फ्रांस में पैगंबर मुहम्मद के कार्टून के बारे में छात्रों से चर्चा करने वाले इतिहास के एक शिक्षक का शुक्रवार को एक व्यक्ति ने सिर कलम कर दिया और फिर पुलिस ने संदिग्ध हत्यारे को गोली मार दी.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युल मैक्रां ने शुक्रवार को शिक्षक की हत्या को ‘आतंकवादी हमला’ बताया है.

अभियोजन अधिकारी के कार्यालय ने कहा कि मामले की आतंकवादी कोण से जांच शुरू कर दी गई है.

यह बर्बर घटना एरागनी नगर में हुई.

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि चाकू और एक एयरसॉफ्ट बंदूक से लैस संदिग्ध को पुलिस ने गोली से उड़ा दिया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

(भाषा और एएनआई के इनपुट के साथ)


यह भी पढ़ें: बिहार में नीतीश कुमार के सुशासन की हकीकत को उजागर करती किताब ‘रुकतापुर’


 

share & View comments