ढाका, 11 जून (भाषा) बांग्लादेश के लेफ्टिनेंट जनरल वाकर-उज-जमां को मंगलवार को तीन साल के कार्यकाल के लिए बांग्लादेश का नया सेना प्रमुख नियुक्त किया गया है और वह 23 जून को कार्यभार संभालेंगे। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी ।
लेफ्टिनेंट जनरल जमां (58) को कार्यभार संभालने के दिन ही चार सितारा जनरल के पद पर पदोन्नत किया जाएगा।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘लेफ्टिनेंट जनरल वाकर-उज-जमां को 23 जून की दोपहर से तीन साल के लिए (चार सितारा) जनरल के रूप में पदोन्नति के साथ सेना प्रमुख नियुक्त किया गया है।’’
वह जनरल एसएम शफीउद्दीन अहमद के तीन साल के कार्यकाल की समाप्ति के बाद उनका स्थान लेंगे।
इन्फैंट्री कोर अधिकारी के रूप में 1985 में सेना में शामिल हुए जमां वर्तमान में बांग्लादेश सेना के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ (सीजीएस) हैं।
भाषा रंजन रंजन पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.