scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमविदेशसिख समुदाय ने भारतीय झंडे के अपमान को लेकर लंदन में खालिस्तानियों के खिलाफ किया प्रदर्शन

सिख समुदाय ने भारतीय झंडे के अपमान को लेकर लंदन में खालिस्तानियों के खिलाफ किया प्रदर्शन

प्रदर्शन कर रहे लोगो ने अधिकारियों से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने और यूनाइटेड किंगडम में भारतीय दूतावास की उचित सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की.

Text Size:

नई दिल्ली: खालिस्तान समर्थकों द्वारा भारतीय झंडे के अपमान के बाद सोमवार को सिख लोगों के एक समूह ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन कर रहे लोगो ने संबंधित अधिकारियों से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने और यूनाइटेड किंगडम में भारतीय दूतावास की उचित सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की.

इससे एक दिन पहले लंदन में खालिस्तान समर्थक के खिलाफ अपनी नाराजगी दिखाते हुए सिख समुदाय के सैकड़ों लोग नई दिल्ली में स्थित ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर एकत्र हुए थे.

विरोध करते हुए वे, ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगा रहे थे.

खालिस्तान समर्थक समूहों द्वारा ब्रिटेन, अमेरिका में हालिया हिंसा पर हरियाणा एसजीपीसी के पूर्व अध्यक्ष बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा, ‘हमें ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे दुनिया भर में सिख समुदाय प्रभावित हो, पंजाब को शांति, भाईचारे और विकास की जरूरत है.’

विरोध में सक्रिय रूप से भाग ले रहे एक व्यक्ति ने कहा कि ब्रिटेन में जो हुआ वह गलत था. उन्होंने कहा, ‘भारत के झंडे की जगह खालिस्तानी झंडा फहराया गया, यह गलत है, हम भारत के सिख हैं और भारत से प्यार करते हैं.’

बता दें कि घटना के बाद भारत में स्थित कुछ खालिस्तान समर्थकों के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिए गए, जिसमें कनाडा के कुछ सरकारी अधिकारियों के नाम भी शामिल है.

रविवार को लंदन में खालिस्तान समर्थक एक प्रदर्शनकारी ने भारतीय उच्चायोग की बालकनी पर चढ़कर भारतीय झंडा नीचे उतार दिया था.

इसी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. वायरल हुए वीडियो में, खालिस्तानी प्रदर्शनकारी को बालकनी पर भारतीय ध्वज को नीचे उतारने का प्रयास करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो के अंत में एक और शख्स झंडे को नुकसान से बचाने के लिए बालकनी में पहुंच जाता है.

ब्रिटिश हाई कमिश्नर एलेक्स एलिस ने यूनाइटेड किंगडम में भारतीय उच्चायोग पर हुए हमले की निंदा करते हुए इस घटना को पूरी तरह से अस्वीकार्य बताया था.

यूनाइटेड किंगडम में भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ के बाद नई दिल्ली में सबसे वरिष्ठ यूके राजनयिक से रविवार रात को पूछताछ की गई थी.


यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के ग़ोर प्रांत में ग्रेनेड विस्फोट, मां और उसके 5 बच्चों समेत 6 की मौत


share & View comments